दन्तेवाड़ा

पेड़ की डालियां गिरी, आवाजाही में परेशानी
03-Jul-2025 9:56 PM
पेड़ की डालियां गिरी, आवाजाही में परेशानी

दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहा है। इसके फलस्वरुप नागरिकों को आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोक निर्माण विभाग की सातधार से नकुलनार सडक़ के दौरान ग्राम मसेनार के समीप विशालकाय वृक्ष की शाखाएं सडक़ पर गिर गई थी। विभाग द्वारा औपचारिकता निभाते हुए पेड़ की शाखा को सडक़ के कोने में छोड़ दिया गया। उक्त शाखा को सडक़ से कुछ मीटर की दूरी तक हटाना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग अत्यंत व्यस्त में शामिल है। सडक़ के पेड़ की शाखा होने से वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका है ।


अन्य पोस्ट