दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 जुलाई। एनएमडीसी बचेली ने अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर ) के अंतर्गत बीजापुर जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए 8 बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस ) एम्बुलेंस प्रदान की है। यह एम्बुलेंस जिला प्रशासन को 1.17 करोड़ रुपये की लागत से सौंपी गई है, जिनका उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
इन एम्बुलेंसों का वितरण बीजापुर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया है, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार, भैरमगढ़, गंगालूर, आवापल्ली, भोपालपट्टनम; प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरपाल, मद्देड़; तथा 30 बिस्तरों वाला अस्पताल नैमेड़ शामिल हैं।
एक जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बीजापुर के जिला कलेक्टर संबित मिश्रा, एनएमडीसी बचेली के महाप्रबंधक (कार्मिक) महेश नायर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर ) जोसी थॉमस, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सौरभ कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन जीवन रक्षक वाहनों की उपलब्धता से बीजापुर जिले के दूर-दराज़ के गांवों में रहने वाले लोगों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। यह पहल एनएमडीसी की जनहित में की जा रही निरंतर सीएसआर गतिविधियों का एक और प्रमाण है, जो बस्तर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है