दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 1 मार्च। निजी स्कूलों में अध्ययन के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों हेतु द्वार खुल गए हैं। इससे प्रतिभावान छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
शिक्षा के अधिकार (आरटीई) धारा 12 के तहत दन्तेवाडा जिले के अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव तथा मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आरक्षित रखी गयी है। जिसमें सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2025 से शुरू हो जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन आप आरटीआर के वेबसाइट http:eduportal.cg.nic-in/RTE/ पर जाकर भर सकते है। इस संबंध में नागरिकों से अपील की गई है कि इस श्रेणी में आने वाले परिवारों को इससे अवगत कराए ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सकें।
इसके अन्तर्गत उपरोक्त वर्गीकृत परिवारों को सभी सम्बन्धित दस्तावेज यथा जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जिस वर्ग में आते हैं उससे संबंधित प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल सर्वे सूची या जाति प्रमाण पत्र या मेडिकल प्रमाण पत्र आदि आवेदन करने से पूर्व तैयार रखना जरूरी होगा। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार धारा 12 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इंडस एक्शन के हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 में मिस कॉल भी किया जा सकता है। और इस संबंध में किसी भी समस्या का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किया जाएगा।