दन्तेवाड़ा

रोगियों को दें बेहतर सुविधा- सीईओ
28-Feb-2025 10:05 PM
रोगियों को दें बेहतर सुविधा- सीईओ

दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। सीईओ, जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं और मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के पश्चात, श्री नाहटा ने अस्पताल प्रशासन को जिला अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सालय में  आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ-साथ मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान किया जाए।

 उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। और इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण नियमित रूप किए जाएंगे।

इसके अलावा सीईओ ने आईपीडी में भर्ती मरीजों से उनका कुशलता जाना एवं वार्डों की नियमित रूप से साफ-सफाई करने एवं प्रगतिरत ऑपरेशन थियेटर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उनके द्वारा लेबर वार्ड में दस्तावेजों का परीक्षण कर चिकित्सकों से जानकारी ली गई। एवं मरीजों के लिए शुद्ध और अच्छे भोजन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट