दन्तेवाड़ा

राहगीरों की सुविधा के लिए फुटपाथ तैयार
27-Feb-2025 10:56 PM
राहगीरों की सुविधा के लिए फुटपाथ तैयार

निर्माण कार्य तेजी से जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। दंतेवाड़ा में राहगीरों और व्यापारियों की सुविधा हेतु फुटपाथ निर्माण तेजी से जारी है। इसके फलस्वरुप राहगीरों को विशेष राहत मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि चालू सप्ताह के शुरुआती दिनों में रेस्ट हाउस चौक से शिव मंदिर तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। इससे व्यापारियों में नाखुशी नजर आ रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका स्टाफ, राजस्व अमला और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भी मौजूद थे।इस मुद्दे पर अनुविभागीय अधिकारी लोकांश एल्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्य को प्राथमिकता पूर्वक कर जा रहा है जिससे स्थानीय मेला के पूर्व जन सामान्य को आवागमन में सुविधा और सुरक्षा मिल सके।

उन्होंने जानकारी में बताया कि दंतेश्वरी मंदिर से लेकर करीब 900 मीटर की दूरी तक फुटपाथ निर्माण द्रुत गति से जारी है। इसमें एक मीटर से अधिक चौड़ाई की संरचना निर्माण की जा रही है। पेपर ब्लॉक से निर्मित यह संरचना बहु उपयोगी साबित होगी। जिससे सभी नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

इस उक्त निर्माण कार्य से पूर्व अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें करीब 1 मीटर तक निजी निर्माण को तोड़ा गया था। निजी निर्माण तोडऩे के दौरान स्थिति पूर्णतया शांतिपूर्ण रही। संबंधित व्यापारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग मिला। वर्तमान में निर्माण कार्य निर्बाध रूप से संचालित किया जा रहा है। जिससे संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण होगा। जिले के इतिहास में यह कार्य विशेष स्थान रखता है। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया।


अन्य पोस्ट