दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा जेल के कैदियों के लिए मंगलवार का दिन अविस्मरणीय रहा। कैदियों को प्रयागराज के महाकुंभ के गंगाजल से स्नान का लाभ मिला।
इस हेतु महाकुंभ प्रयागराज से गंगाजल मंगवाया गया था। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश अनुसार जिला जेल दंतेवाड़ा में परिरुद्ध बंदियों को मंगलवार को गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ।
इसके लिए जिला जेल की दो पानी टंकियों को साफ-सफाई कर फूलों से सजाया गया तथा गंगाजल की पूजा अर्चना कर पानी की टंकी में प्रवाहित किया गया। तत्पश्चात् लगभग 460 बंदियों द्वारा जयकारा लगाते हुये पूरे हर्ष एवं उत्साह के साथ गंगा स्नान किया गया।
चूंकि संस्कार और संस्कृति हमारी पंरम्पराओं का अटूट हिस्सा है। और आध्यात्मिक भावनाओं से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता। सुधार और पुनर्वास के निहितार्थ जेल में परिरुद्ध बंदियों में आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान की भावना को बलवती करने के उद्देश्य से पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया।
बहरहाल जेल प्रशासन के इस सदप्रयास से सभी बंदी अत्यंत प्रफुल्लित हुए और उन्होंने शासन तथा जेल प्रशासन शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस गंगा स्नान हेतु जेल प्रशासन ने बंदियों की श्रद्धा, आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से लाये गये गंगाजल से स्नान हेतु विशेष व्यवस्था की गयी थी। ताकि वे भी अमृत स्नान एवं पुण्य का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक जी एस शोरी, मनीष कुमार दिवाकर सहायक जेल अधीक्षक, संतोष कुमार पोर्ते, प्रहरी ज्ञान प्रकाश पैकरा, प्रहरी, पुरुषोत्तम मेरावी, प्रहरी और रामकुमार नेताम प्रमुख रूप से मौजूद थे।