दन्तेवाड़ा

पंचायत चुनाव: भाजपा समर्थित दीपिका मात्र 3 वोट से जीतीं
24-Feb-2025 10:51 PM
पंचायत चुनाव: भाजपा समर्थित दीपिका मात्र 3 वोट से जीतीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 24 फरवरी। दंतेवाड़ा में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कुआकोंडा जनपद पंचायत अंतर्गत रविवार को वोटिंग हुई। इस दौरान अधिकांश पदों में परिवर्तन नजर आया।

जनपद पंचायत कुआकोंडा अंतर्गत बहुचर्चित जनपद पंचायत सदस्य -दो के लिए चुनाव में कांटे की टक्कर रही। भारी गहमा गहमी के दौरान वोटिंग हुई। द्विपक्षीय मुकाबले में पुष्पा अवधेश गौतम का मुकाबला दीपिका सुमित भदौरिया से था। जिसमें दीपिका भदौरया ने बाजी मारी। उन्होंने अपनी  प्रतिद्वंदी  पुष्पा गौतम को बेहद रोमांचक टक्कर में तीन वोट से शिकायत दी। यह जिले के इतिहास में सर्वाधिक कम अंतर का चुनाव था। जिसमें तीन वोटों से जय - पराजय का फैसला हुआ।

पराजित प्रत्याशी द्वारा रिकाउंटिंग

इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा गौतम द्वारा वोट के मामूली अंतर के दृष्टिगत वोटो की रिकाउंटिंग करवाई। जिसमें परिणाम में बदलाव नहीं आया। अंतत: भाजपा प्रत्याशी दीपिका तीन वोट से विजेता घोषित की गई। इसके उपरांत कांग्रेसी खेमे में मायूसी छा गई। कुछ समर्थकों द्वारा फर्जी वोटिंग के आरोप भी लगाए गए।

 दो दशक का किला ध्वस्त

चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी  पुष्पा गौतम की दावेदारी मजबूत थी। उक्त प्रत्याशी करीब दो दशकों से जनपद पंचायत कुआकोंडा में उपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहीं। इस दृष्टिकोण से कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। पराजित प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम की पत्नी हैं। जिससे कांग्रेस के नेताओं का भी वोटिंग के दौरान जमावड़ा रहा। पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा, सुलोचना कर्मा, छविंद्र कर्मा और सुमित्रा शोरी वोटिंग के दौरान मौजूद थीं।

भाजपा संगठन भी समर्थन में उतरा

जनपद सदस्य दो हेतु वोटिंग के दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी संगठन भी कुआकोंडा में पहुंच गया था विधायक चैतराम अटामी और जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कुआकोंडा में मौजूद थे। वे अपने प्रत्याशी का मनोबल बढ़ा रहे थे।


अन्य पोस्ट