दन्तेवाड़ा

विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिए
23-Feb-2025 2:37 PM
विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी।
इन दिनों परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्ति से उबारने हेतु प्रयास भी जारी है।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में परीक्षा के दौरान तनाव मुक्ति हेतु कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान छात्र और छात्राओं को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिए गए।

महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश लहरी द्वारा मनोविज्ञान के माध्यम से तनाव प्रबंधन के तरीके बताए गए। जिससे परीक्षा के दौरान बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके।

छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष रुचि लेकर कार्यशाला का लाभ उठाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर शिखा सरकार, बृज बिहारी चक्रवर्ती और शिक्षक - शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट