दन्तेवाड़ा
चुनाव के लिए प्रशिक्षण
22-Feb-2025 3:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 22 फरवरी । त्रिस्तरीय पंचायत की चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जनपद पंचायत कुआकोंडा हेतु तृतीय प्रशिक्षण शुक्रवार को कुआकोंडा के बालक हाई सेकेंडरी स्कूल कुआकोंडा में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में कुआकोंडा में 350 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी के माध्यम से पीठासीन मतदान अधिकारी क्रमांक 12, 3 को उनके दायित्व एवं कार्यों की विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही समस्त प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार तृतीय सत्र में मतपेटी सीलिंग प्रक्रिया को डेमो करके समझाया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण के तहत जनपद पंचायत कुआकोंडा में आगामी रविवार को पंचायत चुनाव अंतर्गत वोटिंग होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे