दन्तेवाड़ा

आईईडी विस्फोट में शामिल नक्सली गिरफ्तार
21-Feb-2025 10:04 PM
आईईडी विस्फोट में शामिल नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा आईईडी विस्फोट करने वाले मिलिशिया सदस्य को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 उल्लेखनीय है कि पुलिस को दंतेवाड़ा सुकमा के सीमावर्ती इलाके में सशस्त्र नक्सलियों के विचरण की सूचना विगत 3 फरवरी को मिली थी। इसके उपरांत अगले दिवस संयुक्त पुलिस दल को रवाना किया गया। इसमें बस्तर फाइटर, जिला आरक्षी बल और सीआरपीएफ का यंग प्लाटून शामिल था। पुलिस दल के पुरंगेल नाला पहुंचने पर नक्सलियों द्वारा घातक आईईडी विस्फोट किया गया। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231वीं वाहिनी का जवान घायल हो गया था।

नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट के उपरांत पुलिस दल पर गोलीबारी की गई। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा ने की।

जिला अस्पताल से मिला सुराग

इस मुठभेड़ में मिलिशिया सदस्य घायल हो गया था। जो उपचार हेतु जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचा। पुलिस द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उसकी पहचान कोसा सोड़ी के रूप में हुई।उक्त व्यक्ति मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत था।  कोसा बीजापुर जिला अंतर्गत गंगालूर थाने के डोडी तुमनार का निवासी है।

आईईडी बरामद

पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से आईईडी और संदिग्ध तार बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट