दन्तेवाड़ा

कासोली 1 के सरपंच बने शैलेश अटामी, जनता का जताया आभार
20-Feb-2025 10:25 PM
कासोली 1 के सरपंच बने शैलेश अटामी, जनता का जताया आभार

बचेली, 20 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री व नवनिर्वाचित  कासोली 1 के सरपंच शैलेश अटामी ने अपने ग्राम पंचायत कासोली के जनता का आभार प्रकट किया, साथ ही उन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तथा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया।

श्री अटामी ने जारी विज्ञति में कहा कि यह जीत जनता की जीत है तथा प्रमुख रूप से टीम वर्क ने कार्य किया, उनका भी हृदय से आभार जताया और कहा कि असली जीत की हकदार टीम वर्क है।

शैलेश ने कहा -मैं तथा पंचायत की सभी वार्ड पंचों तथा पूरे अमले के साथ सदैव ग्राम की मूलभूत समस्याएं तथा सभी प्रकार के समस्याओं को शासन प्रशासन स्तर तक ले जाकर पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा और जनता के समस्या जैसे जल यातायात सडक़ कृषि स्वास्थ्य शिक्षा आदि समस्याओं पर कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे।


अन्य पोस्ट