दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 20 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में पंचायत चुनाव अंतर्गत द्वितीय चरण का की वोटिंग जारी है। इस दौरान वोटरों में अपूर्व उमंग नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत पंचायत पंचायत चुनाव की कड़ी में वोटिंग प्रगति पर है। विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत माहराकरका के आश्रित ग्राम छोटे हड़मामुंडा में वोटिंग की रफ्तार तेज रही।
इस मतदान केंद्र में सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 50 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक थी। वोटिंग के दौरान हर वर्ग के वोटर कतार में लगे हुए थे। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों की तुलना में अधिक थी। वहीं वरिष्ठ नागरिक भी वोटर के रूप में मतदान केंद्र में पहुंचे थे।
कोरीरास में भी वोटिंग तेज
कटेकल्याण विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरीरास के मतदान केंद्र में भी वोटिंग प्रक्रिया तेजी से जारी है। कोरीरास के दो मतदान केंद्रों में सुबह 10:00 बजे तक 50 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इनमें पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक था। वोटिंग के दौरान वोटरों में जोश नजर आ रहा था।
वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
वोटिंग शांतिपूर्ण - किसान
रिटर्निंग अफसर पंचायत चुनाव मिथिलेश किसान के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से जारी है। दोपहर 11:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 30 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर बाद आंकड़ों में इजाफे की उम्मीद है।
किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। अंतिम आंकड़ों की प्रतीक्षा की जा रही है।