दन्तेवाड़ा

पंचायत चुनाव: दंतेवाड़ा - गीदम की वोटिंग में इजाफा
18-Feb-2025 10:29 PM
पंचायत चुनाव:  दंतेवाड़ा - गीदम की वोटिंग में इजाफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 18 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के गीदम और दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों में वोटरों की कतारें लगी रहे। इसके फलस्वरुप मतदान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक गीदम विकासखंड में पंचायत चुनाव के दौरान 81.44 वोटिंग हुई। उक्त आंकड़ा विगत पंचायत चुनाव से करीब 5 फ़ीसदी अधिक है। इस प्रकार से गीदम में वोटरों में अधिक जागरूकता नजर आई।

इसी क्रम में दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों में 77 फ़ीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई। उक्त आंकड़ा भी विगत पंचायत चुनाव की तुलना में अधिक है। इस प्रकार से दंतेवाड़ा विकासखंड में भी वोटरों में जागरूकता देखी गई। वोटिंग पूर्णतया शांतिपूर्ण रही।


अन्य पोस्ट