दन्तेवाड़ा

पाईपलाईन हटा नहीं, पुलिया के निर्माण में हो रही देरी
06-Feb-2025 4:16 PM
पाईपलाईन हटा नहीं, पुलिया के निर्माण में हो रही देरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 फरवरी।
नगर के पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया का निर्माण इन दिनों चल रहा है, लेकिन काम की गति धीमी है, जिसका कारण है पाईपलाईन का शिफ्ट न होना। 

दरअसल, पुराना पुलिया के पास से सटकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पेयजल पाईपलाईन गई हुई है। जिसके कारण इस कार्य को करने वाली एजेंसी को निर्माण कार्य करने में दिक्कतें आ रही हंै। बताया जाता है कि इस संबंध में संबंधित ठेकेदार द्वारा विगत वर्ष अक्टूबर में दंतेवाड़ा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पाईपलाईन शिफ्ट करने को लेकर आवेदन भी दिया गया था, बावजूद पाईपलाईन का विस्थापन नहीं हो सका है।  नगर में पेयजल सुविधा इस पाईपलाईन के माध्यम से होती है।

ठेकेदार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रक्रिया कर पीएचई विभाग को पाईपलाईन विस्थापन हेतु राशि स्थानंातरण की गई थी, जिसमें बड़े बचेली में स्थित शिव मंदिर के पास पाईपलाईन विस्थापन नहीं कराया गया है। पाईपलाईन विस्थापन न होने के कारण पुलिया निर्माण कार्य में बाधा हो रही है, साथ ही पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने की आशंका भी है।
गौरतलब है कि सीजीआरआईडीसीएल के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के जगदलपुर बैलाडीला मार्ग के 34.20 किमी सडक़ का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत बचेली के पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास इस पुलिया का निर्माण हो रहा है।

इस संबंध में पीएचई विभाग के एसडीओ ने बताया कि दो पाईपलाईन गया है, जीआई पाईपलाईन नगर पालिका का है और काला रंग का पाईप विभाग ने नेरली से समलवार तक बिछाया है। जल्द उसे विस्थापित कर दिया जाएगा। 

वहीं लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है, मैं पता करता हूं।  इस संबंध में पालिका द्वारा जानकारी मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

जनता है परेशान
पुलिया के निर्माण में देरी होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के कारण सडक़ संकरा हो चुका है, एक समय में एक ही वाहन जा सकती है, ऐसे में वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। मार्ग से आवागमन करने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता गड्ढे व खराब सडक़ से पहले से ही परेशान है, ऐसे में अब नया समस्या आ गई है।


अन्य पोस्ट