दन्तेवाड़ा

बचेली, 3 फरवरी। नगर के गायत्री सत्संग भवन में गायत्री सत्संग एवं जनकल्याण समिति बचेली द्वारा बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही होम्योपैथी धमार्थ दवाखाना का वार्षिकोत्सव भी संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रात: यज्ञ हुआ, जिसमें सरस्वती पूजन गणेश आव्हान एवं यज्ञ आहुति, आरती, पूर्णाहूति, संकल्प से विघाआरंभ संस्कार किया गया। इसके अलावा बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा बच्चों के द्वारा विशेष रूप से लेखन सदवाक्यों का किया गया।
इस कार्यक्रम में कई परिवारों से छोटे व बड़े बच्चों ने देवमंच पर आकर माईक के सामने, गीत, कविता, मंत्रो उच्चारण कर अपना परिचय दिया।
रंगोली सजाकर मुख्य स्वागत द्वार का सजावट किया गयां। डीएव्ही स्कूल के बच्चो ने आपस में प्रश्न एवं उत्तर के माध्यम से अस्तित्व का बोध किया गया एवं परिवार व समाज के समस्याओ पर तथा उसके समाधान पर अभिव्यक्ति हुई।
दवाखाना के नये कमरे का उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआईओएम बचेली काम्पलेक्स के अधिशाीस निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु थे। विशेष अतिथि के रूप में कार्मिक डीजीएम एम तिरूपति राव, अपोलो अस्पताल के सीएमओ अरविंद पांडे रहे। अतिथियो द्वारा होम्योपैथी धमार्थ दवाखाना का नये कमरे के साथ-साथ घरेलु तेल निकालने की मशीन का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरणों में दवाखाना में भागीदारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. बीपी साहु, डॉ सेन, सुधा बेलचंदन एवं सुशील वर्मा, सुरेश दिवाकर, एसमए नायक, सुनील बेलचंदन रहे। तारक शाह एवं वीणा साह द्वारा प्रतिवर्षानुसार बच्चों के लिए दिये जाने वाले पेन पेसिंल कॉपी ड्राइंग सीट का वितरण किया गया।