दन्तेवाड़ा

शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा
03-Feb-2025 10:36 PM
शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 फरवरी। नगर के वार्ड क्रं. 12 अंतर्गत हाईटेक कॉलोनी में टाईप वन वन बाल उद्यान के पास शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 3 फरवरी, सोमवार को विधि-विधान के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई। सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन हुआ। उपस्थित शिव भक्त एक ही परिधान धारण कर माथे में त्रिपुंड लगाकर शामिल हुए। हर हर महादेव के जयकारो के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा।

गौरतलब है कि वार्ड पार्षद मनोज साहा एवं वार्डवासियों के सहयोग से  इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा संपन्न किया गया।

अंत मेें भक्तों के लिए भंडारा का आयेाजन किया गया था, जिसमें नगर के सभी शिव भक्त शामिल होकर भक्ति में सराबोर रहे।


अन्य पोस्ट