दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल में भुगतान में 66 लाख की अनियमितता
02-Feb-2025 12:09 AM
जिला अस्पताल में भुगतान में 66 लाख की अनियमितता

दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 1 फरवरी। जिला अस्पताल में भुगतान में लाखों की अनियमितता में  पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल अंतर्गत सिविल सर्जन शाखा में 66 लाख रुपए के अवैधानिक तरीके से आहरण किया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में मामले की विवेचना कराई।

पुलिस द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक निशांत ठाकुर की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान लेखा सहायक सुतापा कुंडू की भी गिरफ्तारी की गई। उक्त दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट