दन्तेवाड़ा

कारली-गीदम में जाबो अभियान
02-Feb-2025 12:08 AM
कारली-गीदम में जाबो अभियान

दंतेवाड़ा, 1 फरवरी। मतदाता जागरूकता अभियान - जाबो अंतर्गत शनिवार को विभिन्न गतिविधियों की गई।

नगरीय निकाय चुनाव हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ‘‘ईवीएम’’ के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गीदम एवं लाइवलीहुड कॉलेज कारली में किया गया था। इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) मशीन से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी मतदाताओं को दी गई। इसके अलावा जिले के नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं को ‘‘ईवीएम’’ मशीन के द्वारा वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार ‘‘जाबो’’ मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जिले में सभी मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र में आकर वोट डालने की समझाइश दी जा रही है।


अन्य पोस्ट