दन्तेवाड़ा

बचेली पालिकाध्यक्ष के लिए अब 5 प्रत्याशी मैदान में, एक ने की नाम वापसी
02-Feb-2025 12:01 AM
बचेली पालिकाध्यक्ष के लिए अब 5 प्रत्याशी मैदान में, एक ने की नाम वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 फरवरी। नगर पालिका चुनाव के नामाकंन प्रक्रिया के आखिरी दिन बचेली अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है।

बचेली अध्यक्ष के लिए तीन प्रमुख पार्टी के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ 5 प्रत्याशी मैदान में है। पूर्व पालिकाध्यक्ष पूजा साव पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस नेे दुबारा अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राजू जायसवाल को टिकट दिया है।

सीपीआई से नरेन्द्र सोनी व दो निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन दीवान व लक्ष्मण कुमार भी अपनी किस्मज आजमा रहे है। स्क्रूटनी के बाद चुनाव चिंह आंबटन पश्चात प्रचार भी शुरू हो गया है। सज्जन दीवान अपनी नौकरी छोड़ जनता की सेवा के लिए राजनीति में आ रहे, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हंै।

दो पार्षद प्रत्याशियों ने भी लिया नाम वापस, अब 50 मैदान में,

बचेली नगर पालिका के 18 वार्डो के लिए कुल 52 पार्षद ने नामंाकन भरा था, अब दो ने नाम वापसी के बाद 50 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से 18, कंाग्रेस से 18, सीपीआई से 9 और 5 निर्दलीय है।ं वार्ड क्रं. 6 से कंाग्रेस प्रत्याशी उस्मान खान व वार्ड 17 से  निर्दलीय उम्मीदवार श्रणण कुमार हरपाल ने 31 जनवरी को नाम वापसी की।


अन्य पोस्ट