दन्तेवाड़ा
म्युनिसिपल चुनाव, प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
29-Jan-2025 9:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 29 जनवरी। दंतेवाड़ा में म्युनिसिपल चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक अरविन्द वर्मा ने जिले में निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में नगरीय निकाय प्रत्याशियों की आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी के दौरान बुधवार को मौजूद थे।
श्री वर्मा ने दंतेवाड़ा जिले के नगर पालिका परिषद किरन्दुल, बड़े बचेली एवं दंतेवाड़ा सहित नगर पंचायत गीदम के अंतर्गत मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए मतदान से संबंधी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। इस दौरान निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे