दन्तेवाड़ा

पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा: सक्षम के छात्रों ने लहराया परचम
10-Jan-2025 9:59 PM
पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा: सक्षम के छात्रों ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम विद्यालय (दिव्यांग बच्चों का बाधारहित आवासीय विद्यालय) शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल के मैदान में भी अव्वल है। यहां के छात्रों ने खेल में परचम लहराया।

रायपुर में हुए राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में सक्षम विद्यालय के छात्र भीमा, योगेश और दिव्यांशु ने 100 मीटर 200 मीटर,400 मीटर दौड़ लम्बी कूद, गोला फेंक, बैडमिंटन प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।

इसके अलावा सक्षम विद्यालय के ही 5 छात्र हरिशंकर, रविन्द्र, आकाश, प्रिंस और दिनेश ने मेरठ में पैरा ओलंपिक टीम और विदेश से आए हॉर्स राइडिंग प्रशिक्षकों के समक्ष हॉर्स राइडिंग में अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया।

 इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए आगामी में बोर्ड परीक्षाओं में और अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रेषित की।


अन्य पोस्ट