दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। क्षेत्रीय विकास और खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, स्थानीय युवाओं के लिए एक विशेष टेलीस्कोप संचालन और खगोलीय विज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस किया गया। इस प्रशिक्षण में 32 स्थानीय युवाओं ने भाग लिया।
जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खगोलीय घटनाओं की पहचान और टेलीस्कोप के सही उपयोग सिखाना है। जिससे उन्हें खगोल विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी कौशल हासिल हो सके और खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय अर्थव्यवस्था और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रशिक्षण के तहत मुख्य विषयवस्तु के तहत टेलीस्कोप परिचय, इसके विभिन्न प्रकार, कार्य प्रणाली और उपयोग आकाशीय पिंडों का अध्ययन ग्रह, तारे और अन्य खगोलीय घटनाओं का अवलोकन, प्रैक्टिकल सत्र टेलीस्कोप का संचालन और रखरखाव, पर्यटकों को खगोलीय घटनाएं दिखाने और समझाने की प्रक्रिया शामिल की गई है।
खगोलीय पर्यटन के विकास से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि में वृद्धि होगी। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा और कौशल विकास का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि खगोल विज्ञान और खगोलीय पर्यटन को एक नई दिशा देने में मदद करेगा। इस प्रकार के ‘‘टेलीस्कोप’’ संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी आगे भी चलाए जाएंगे। -