दन्तेवाड़ा

वाहन चालक के मिले अवशेष
10-Jan-2025 12:44 PM
वाहन चालक के मिले अवशेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। नक्सलियों द्वार बीजापुर जिले में पुलिस के वाहन को विगत् दिवस निशाना बनाया गया था। जिसमें वाहन चालक तुलेश्वर राणा भी शहीद हो गए थे।

पुलिस का तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान अंबेली नाला और घटनास्थल के समीप सदन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस वहां के चालक तुलेश्वर राणा के शव के अवशेष मिले। उक्त अवशेषों को कानूनी कार्यवाही और फॉरेंसिक जांच दल के जांच के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट