दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 जनवरी। बेघर बुजुर्ग महिला के लिए पार्षद फिरोज नवाब ने समाजसेवियों के सहयोग से घर बनाया।
नगर के रेतीपारा वार्ड 5 के नीचे कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला का घर गिर जाने के कारण बिना छत के प्लास्टिक के बोरे से बंाधकर घरनुमा बनाकर ठंड में निवास कर रही थी। इस कड़ाके की ठंड में भी सिर्फ चादर लपेटकर रात्रि विश्राम कर रही थी। स्थानीय निवासी संटू द्वारा नगर के जनसेवक व पार्षद फिरोज नवाब को महिला की स्थिति से अवगत कराने पर उन्होंने संज्ञान में लिया। तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर पूरा जायजा लिया और उस बुजुर्ग महिला से बात की और उनके लिए जनसेवक फिरोज नवाब ने सबसे चर्चा के बाद उसके लिए एक आशियाना निर्माण का दृढ़ निश्चय किया। कुछ अन्य समाजसेवियों के सहयोग के बाद एक आशियाना का निर्माण किया गया। जिसमें ओमप्रकाश सोनी, संटू भट्टाचार्य, सतीश प्रेमचंदानी, पंकज घोष व पीएल कलिहारी के साथ मिला।