दन्तेवाड़ा

नये साल पर एनएमडीसी कर्मियों ने रोपे पौधे, देखरेख का जिम्मा भी
08-Jan-2025 3:21 PM
नये साल पर एनएमडीसी कर्मियों ने रोपे पौधे, देखरेख का जिम्मा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 8 जनवरी। 
इस नये वर्ष 2025 में दंतेवाड़ा के किरंदुल स्थित एनएमडीसी छनन संयंत्र प्रथम के कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए संयंत्र परिसर में पौधे रोपे गये। 

हर खुशी के मौके पर एक पौधा लगाये जाये तो पर्यावरण संतुलन में काफी सहायक होगा’इस सोच के साथ ही फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। छनन संयंत्र प्रथम कर्मचारियों ने पिछले वर्ष 2024 से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने संयंत्र परिसर में पौधे रोपने तथा उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया था, जो अब तक चल रहा है। जब भी समय मिले इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है, जिसके साथ लगातार कर्मचारी जुड़ते जा रहे हैं। 

अब तक दर्जनों फलदार छायादार जिसमें आम, जामुन, नीम, कटहल, निम्बू, बादम, अशोक, बरगद जैसे पौधे लगाए जा चुके हंै।
पौधारोपण के मौके पर डी. लोकेश्वर, योकेश्वर कुमार, जयप्रकाश सिंह, अरूण नेताम, अशोक कुमार, पवन डोरा,  कैलाश कुमार,  योगेन्द्र साहू, जयप्रकाश भास्कर, पुष्करण साहु व अन्य की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट