दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 जनवरी। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष की आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। जिसमें दंतेवाड़ा जिला के बचेली पालिका अध्यक्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त से चुना जाएगा, वहीं किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष की कमान महिला संभालेगी।
आरक्षण प्रक्रिया रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटेारियम में लॉटरी से की गई। दोनों पालिका के 18-18 वार्डों का आरक्षण पूर्व में ही किया जा चुका है। वार्डों व पालिका अध्यक्ष के पद का आरक्षण के बाद अब तमाम राजनतिक पार्टियां प्रत्याशियों का गणित लगाने में जुट गई, वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतर सकते हंै।
वहीं नगर पालिका परिषद बड़े बचेली का कार्यकाल समाप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बचेेली कमल किशोर ने पालिका के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार सोमवार को संभाला। पदभार ग्रहण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव ने एसडीएम का स्वागत किया।
गौरतलब है कि परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होने के बाद इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था। बचेली पालिका के कामकाज का जिम्मा बतौर प्रशासक एसडीएम बचेली के जिम्मे रहेगा।