दन्तेवाड़ा

गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारा में लंगर
07-Jan-2025 10:47 PM
गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारा में लंगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 जनवरी। सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह  की जयंती पर बचेली नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए लंगर का आयेाजन किया गया।

 साहज पाठ साहिब की समाप्ति के बाद शब्द कीर्तन और अरदास के बाद सारी संगत के लिए गुरू का लंगर बरताया गया। सिख समुदाय के लोगों ने बताया कि धर्म व समाज की रक्षा हेतु ही गुरू गोबिंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी।

उनका जीवन न केवल अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है, बल्कि उन्होंने सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो शिक्षाएं ंदी, आजे वे हमे प्रेरणा देती है। सभी समुदाय के लोग गुरूद्वारा पहुंच मत्था टेककर लंगर प्रसाद ग्रहण किये।


अन्य पोस्ट