दन्तेवाड़ा
शत - प्रतिशत हो परीक्षा परिणाम - कलेक्टर
04-Jan-2025 10:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 4 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा आगामी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हेतु शनिवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बेहतर परिणाम हेतु चिंतन - मंथन किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल करने के की आवश्यकता बताई। उन्होंने परीक्षा परिणाम को सौ फीसदी लाने निर्देशित किया। इस दौरान उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु योजना बनाई गई। वहीं विद्यार्थियों के हौसला अफजाई के तरीकों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बष्ट, जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम, बीईओ, बीआरसी और एबीईओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे