दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 जनवरी। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 38वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सपेट में दंतेवाड़ा के लौह नगरी किंरदुल स्थित नवरत्न लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र एसपी-1 की टीम ने एक्सीलेंट अवार्ड जीता।
ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में गत दिनों आयोजित हुआ। जिसमें बैलाडिला आयरन ओर माईस किंरदुल की पिनाकल टीम ने परियोजना के 310 कन्वेयर बेल्ट में स्पाइडर कपलिंग के किये मोडिफिकेशन को क्वालिटी कांसेप्ट में प्रस्तुत किया। इस टीम में संतोष रात्रे, जयपाल यादव, लालालाजपत अग्रवाल, राजेन्द्र भारती व दीपक डे रहे। एसपी1 के टीम की इस सफलता पर सभी ने बधाई दी।
गौरतलब है कि एनसीक्यूसी यानि नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कांसेप्ट, क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा आयेाजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन है। क्यूसीएआई विनिर्माण, सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्र और समाज जैसे क्षेत्र में गुणवत्ता अवधाराणो को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन लोगों के कोशल विकास के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार, प्रदश्रन और सहायता का काम करता है।