दन्तेवाड़ा

विदेश व बड़े शहरों से पहुंचे, पुराने दिनों की यादें साझा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 जनवरी। केन्द्रीय विद्यालय बचेली के 1995 बैच के करीब 30 विद्यार्थियों का गत दिनों एक शानदार पुनर्मिलन हुआ। यह कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें आगंतुकों ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा किया और अपने जीवन की यात्रा साझा की।
इस पुनर्मिलन की योजना कुछ महीने पहले ही की गई थी, जिसमें कई आगंतुक अमेरिका, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर और केरल से विशेष रूप से आए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। जिसके बाद आगंतुकों ने अपने पुराने दिनों की यादें साझा की और विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
1995 बैच के सदस्यों ने कड़ी मेहनत, गुरुजनों के निर्देशन और प्रेरणा को साझा करते हुए यह बताया कि कैसे वे आज अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचे हैं। इस पुनर्मिलन में कुछ सदस्य अपने माता-पिता को भी साथ लेकर आए थे, जिन्हें सम्मानित किया गया और मंच पर बुलाया गया।
बैच के सदस्यों ने विद्यालय के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हुए एक पीतल का दीपक भेंट किया, जो इस पुनर्मिलन की यादगार के रूप में रखा जाएगा।
इस दौरान केवी बचेली के प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने सभी बैच के सदस्यों की सराहना की और उनकी इस अनमोल पहल के लिए उन्हें बधाई दी। 1995 बैच के सदस्य जिनमें वैज्ञानिक, डॉक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिक्षक और प्रिंसिपल शामिल हैं।
बैच ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बने। इस पुनर्मिलन ने विद्यार्थियों के बीच एकजुटता, प्रेरणा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित किया।