दन्तेवाड़ा

विजेता कबड्डी टीम का सम्मान
02-Jan-2025 10:23 PM
विजेता कबड्डी टीम का सम्मान

दंतेवाड़ा, 2 जनवरी। बस्तर ओलंपिक के दौरान जगदलपुर में संपन्न हुए आयोजन में जिले के खिलाडिय़ों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत सीनियर पुरुष वर्ग में जिले की टीम ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में भी जिले की टीम विजेता बनी।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा उपरोक्त विजेता टीमों के खिलाडिय़ों से गुरुवार को मुलाकात की गई। खिलाडिय़ों को सम्मान से नवाजा गया । उन्होंने भविष्य में भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी  एस.के अम्बस्ट, डीएमसी हरीश गौतम, जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह सहित बालक - बालिकाएं मौजूद थे।


अन्य पोस्ट