दन्तेवाड़ा

पोटाली में नवीन अस्पताल की सुविधा सुकमा-दंतेवाड़ा के रोगियों को लाभ
02-Jan-2025 3:05 PM
पोटाली में नवीन अस्पताल की सुविधा  सुकमा-दंतेवाड़ा के रोगियों को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 2 जनवरी। विकासखंड कुआकोंडा के नक्सलगढ़ पोटाली के नागरिकों हेतु नूतन वर्ष - 2025 क्रांतिकारी परिवर्तन लाया। जिला प्रशासन द्वारा पोटाली में बुधवार को नवीन अस्पताल का गरिमामय में शुभारंभ किया गया।

  पोटाली में निर्मित नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) का नाम भी जुड़ गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि ग्राम पोटाली में प्रारंभ होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से न केवल ग्राम पोटाली के ग्रामीण बल्कि ग्राम नहाड़ी और मुलेर ग्रामों के ग्रामीण भी चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र को आने वाले समय अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों का अपने घर के नजदीक ही उपचार संभव हो सके।

 इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि इस दूरस्थ ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होना एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के स्थानीय निवासियों को तुरंत उपचार के लिए दूर स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं जाना पड़ेगा। उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी नियमित प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, मौसमी बीमारी के उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की सुनिश्चितता के साथ-साथ सभी प्रकार के चिकित्सा टेस्ट कराने के अलावा गंभीर मरीजों को आगे जिला चिकित्सालय रिफर करने के सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 कभी माओवाद का खौफ तो भौगोलिक परिस्थिति, इस स्वास्थ्य केन्द्र के प्रारंभ होने में हमेशा रोड़ा बनती रही है। पूर्व वर्षों की बात करें तो 2004-05 में एसएचसी पोटाली का निर्माण 2004-05 में एनएमडीसी द्वारा किया गया था, लेकिन चल रहे सलवा जुडूम और नक्सलियों के भारी प्रतिरोध के कारण, इमारत का उपयोग नहीं किया जा रहा था। एसएचसी पोटाली से स्वास्थ्य सेवाएं किकरी पारा में स्थित 2 कमरे की इमारत से प्रदान की जा रही थी। जो पोटाली गांव से लगभग 10 किमी दूर है।  इसके अलावा, निकटतम स्वास्थ्य सुविधा 7 किमी (एएएम एसएचसीअरनपुर) और 18 किमी (समेली में स्थित पीएचसी पोटाली) था।

इन वर्षों में क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने इस स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर संदेश लिखकर इस भवन का उपयोग नहीं करने की धमकी भी दी थी। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर वित्त वर्ष 2021-22 में एसएचसी पोटाली को एचडब्ल्यूसी उन्नयन के तहत लिया गया था।

जिला स्वास्थ्य टीम, जिसमें जिला आरएमएनसीएचए सलाहकार, जिला मीडिया अधिकारी और डब्ल्यूएचओ सलाहकार शामिल थे। उन्होंने पोटाली सेक्टर एमओ प्रभारी के साथ इस भवन के संचालन की व्यवहार्यता को समझने के लिए पोटालीगांव का दौरा किया। यहां के ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता स्वीकार करते हुए उनसे स्वास्थ्य केन्द्र को प्रारंभ करने का आग्रह किया।  उन्होंने स्वास्थ्य टीम को बताया कि उन्हें अपने इलाज और दवा के लिए अनथक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर स्थानीय लोगों को मामूली दर्द निवारक दवाएं की भी जरूरत पड़ जाए तो भी उन्हें नंगे पैर एचडब्ल्यूसी अरनपुर जाना पड़ता है। जो लगभग 7 किमी दूर पर स्थित है। इसके पश्चात जिला स्वास्थ्य टीम ने अंतर विश्लेषण कर जिन्होंने 07 जून 2022 को जिला कलेक्टर के समक्ष इसका प्रस्ताव दिया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एएसपी स्मृतिक राजनाला और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट