दन्तेवाड़ा

दंतेश्वरी दरबार में भक्तों का तांता
01-Jan-2025 10:15 PM
दंतेश्वरी दरबार में भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 1 जनवरी। दंतेश्वरी मंदिर में नव वर्ष की शुरुआत में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बुधवार सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। देर रात तक मां दंतेश्वरी के दर्शन व पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा।

प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में दूरस्थ स्थानों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बस्तर आराध्य देवी दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके उपरांत पूजा-अर्चना की।

मां दंतेश्वरी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा-अर्चना के लिए लगा रहा। मां के दरबार में पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।


अन्य पोस्ट