दन्तेवाड़ा

लंबित आवेदनों का हो त्वरित निदान - कलेक्टर
31-Dec-2024 9:58 PM
लंबित आवेदनों का हो त्वरित निदान - कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 31 दिसंबर। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा लंबित रहे आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

पूरी निष्ठा और तत्परता से समयबद्ध निराकरण करें। यह देखा गया है कि जनहित से जुड़े हुए कई मांग और समस्याओं का हल अन्तर्विभागीय समन्वय से किया जा सकता है। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को स्वयं पहल करते हुए प्रयास करना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी होने पर तुरंत संज्ञान में लिया जायेगा।

कलेक्टर ने नगरपालिका और नगर पंचायतों तथा जनपद पंचायतों से कचरा प्रबंधन के संबंध में अब तक किए गए कार्यवाही की जानकारी चाही। और आगामी समय-सीमा की बैठक तक ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार का विलंब होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार रहेगें।

इसके अलावा समय-सीमा बैठक में जिले में स्कूल छात्र,छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य और प्रदाय की अद्यतन प्रगति, टेकनार रोड की साफ सफाई के लिए कार्य योजना के तहत कार्मिकों की नियुक्त,जल जीवन मिशन के तहत जिले के हर जल प्रमाणीकरण की स्थिति,अपूर्ण टंकियों का निर्माण एवं एफएचटीसी की प्रगति, 500 मीटर से अधिक तल के बोर खनन के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाने, जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का समक्ष आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन, राज्य में 06 वर्ष तक के बच्चों का 100 प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित करने के संबंध मेें जानकारी दी गई।

इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में  आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए मिशन मोड पर जारी रखने को कहा। इसके अलावा श्रम विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले से अन्य प्रदेशों के विभिन्न स्थानों में गए श्रमिकों के गंभीर स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर तुरंत प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करे। ताकि ऐसे श्रमिकों तात्कालिक राहत मिल सके। इसके साथ ही जिले में मोतियाबिंद, सिकल सेल, हाई बीपी, ओरल कैंसर सरवाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, की स्क्रीनिंग, जिले के अन्य विभागों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्य के लिए डीडी का भुगतान, ग्राम पंचायत दुगेली माडक़ापारा का कृषि भूमि को बंदोबस्त कराये जाने, जिले अतंर्गत 34 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित सोलर पॉवर बैटरी बैकों को आवश्यकता अनुरूप चिन्हांकित कर पृथक से कंट्रोल रूम बनाने हेतु सर्वे जैसे विभिन्न विषयवस्तुओं की गहन समीक्षा की गई।

समय-सीमा बैठक में ही डीएमएफ के तहत प्रगतिरत कार्यों के सबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट