दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 दिसंबर। दंतेवाड़ा में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा एकदिवसीय महाबंद व चक्काजाम सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान बंद का आंशिक प्रभाव देखा गया।
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अधिकांश व्यापारिक संस्थान खुले रहे। जिससे नागरिकों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हुई। वहीं अंतरजिला बसों का आवागमन भी सामान्य रहा। जिससे मुसाफिरों को गंतव्य तक जाने में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हुई।
दंतेवाड़ा से सुकमा, कोंटा, तेलंगाना और दक्षिण भारत के लिए जाने वाली बसों का परिचालन सामान्य रहा। जिससे यात्रियों को राहत मिली।
गीदम में भी जनजीवन सामान्य रहा। बंद के दौरान गीदम में भी अधिकांश दुकानें खुली रहींस जिससे नागरिकों को आवश्यकता की वस्तुएं मिली।
वाहनों का आवागमन भी सामान्य रहा, जिससे बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिले के यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
जनजीवन रहा सामान्य - एसपी
इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने जानकारी में बताया कि बंद के दौरान जनजीवन पूर्णतया सामान्य रहा। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। यात्री वाहनों का परिचालन भी सामान्य है।
रैली निकाल कर जताया विरोध
दंतेवाड़ा, 30 दिसंबर। दंतेवाड़ा में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सोमवार को महाबंद और चक्काजाम आयोजित किया गया। इस दौरान व्यावसायिक नगरी गीदम में रैली निकाली गई। समाज द्वारा गीदम के हारम चौक से रैली निकाली गई।
रैली नगर से होती हुई बस स्टैंड तक पहुंची। रैली के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इसी कड़ी में बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के विरोध में भी नारे लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के और धुरवा समाज के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।