दन्तेवाड़ा

सेवानिवृत्ति पर एनएमडीसी कर्मचारी को दी विदाई
27-Dec-2024 2:48 PM
सेवानिवृत्ति पर एनएमडीसी कर्मचारी को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 दिसंबर।
एनएमडीसी बचेली परियोजना में 32 वर्षों तक सेवा देने के बाद मास्टर एमसीओ के पद पर सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी केएल वर्मा को 24 दिसंबर को भावभीनी विदाई दी गई। 

खान सुरक्षा समिति द्वारा अधिशासी निदेशक के सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा श्रीफल एवं शॉल भेंट कर विदाई दी गई। डीडीएमएस पीके जैन यांत्रिकी, विद्युत विभाग के के. श्रीनिवास, खान महाप्रबंधक टी शिवकुमार, महाप्रबंधक डीपी शेट्टी, महाप्रबंधक यांत्रिकी जेसीदास, उपमहाप्रबंधक अनिरूध कुमार, अरविंद कुरील, संजय सरकार, सिविल उपमहाप्रबंधक केपी बंसोड़, धरमराज, अरविंद पांडे एवं सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यग व विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेे।

केएल वर्मा इतने वर्षों की सेवा के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगे रहे, बारह वर्षों तक छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति के महासचिव रहे। इसके अलावा सुरक्षा समिति के सदस्य, गायत्री परिवार शाखा व छग क्षत्रिय कुर्मी समाज के अध्यक्ष पद पर भी रहे। सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


अन्य पोस्ट