दन्तेवाड़ा

सुशासन दिवस पर हितग्राहियों का सम्मान
26-Dec-2024 10:36 PM
सुशासन दिवस पर हितग्राहियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 26 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सम्मान से नवाजा गया।

इस योजना के अंतर्गत समय सीमा पर 30 हितग्राहियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, कृषि, स्वास्थ्य, और पंचायत विभाग के मैदानी कर्मचारियों के साथ-साथ युवोदय वॉलेंटियर्स और बालमित्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, सदस्य रामू नेताम, सुलोचना कर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जयंत नाहटा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट