दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ जवान पर ठेका मजदूरसे मारपीट का आरोप
24-Dec-2024 10:05 PM
 सीआईएसएफ जवान पर ठेका मजदूरसे मारपीट का आरोप

विरोध में संयंत्र के गेट पर चक्काजाम, माफी मांगने पर मामला शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 24 दिसंबर। किरंदुल में सीआईएसएफ जवान पर एक ठेका श्रमिक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। खबर लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में छनन संयंत्र जाने वाले गेट के पास चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परियोजना के प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद जवान ने माफी मांगी और मामला शांत हो पाया। यह मामला सोमवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है।

 आरोप है कि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के छनन संयंत्र द्वितीय का ठेका श्रमिक दामोदर अपने कार्यस्थल पालवंच लाईन के पास था, तभी सीआईएसएफ जवान ने गेट पास दिखाने की बात पर उसे मारा और मारपीट की।

इस बात की जानकारी लगते ही नाराज ठेका श्रमिकों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद दोनों श्रमिक संगठन एसकेएमएस व इंटक के पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।  परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही स्थल पर पहुंचे थे। परियोजना के प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद जवान ने माफी मांगी और मामला शांत हो पाया।


अन्य पोस्ट