दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 दिसंबर। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एनएमडीसी बचेली के सिविल उपमहाप्रबंधक के बंसोड़, तथा कार्मिक उपमहाप्रबंधक एम. तिरूपति राव के द्वारा इस वार्षिक खेलकूद की शुरूआत की गई। इस अवसर पर बंसोड़ ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने में खेलो का अहम योगदान है तथा उन्होने सभी खिलाडिय़ो को टीम वर्क से खेलो में जीतने का मंत्र दिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे रस्सा कस्सी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, गोला फेंक, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, शतरंज व कैरम का आयेाजन हुआ, जिसमे बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया।
प्राचार्य कमलेश साहू ने सभी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आईटीआई के सभी स्टाफ के द्वारा इन खेलों के आयेाजन को सफल बनाने में योगदान दिया।