दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 दिसंबर। नगर के सतनाम भवन में गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत गुरु घासीदास के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन माल्र्यापण करते हुए किया गया। तत्पश्चात जैतखंभ पर ध्वजारोहण किया गया। गरियाबंद से आए नर्तक दल द्वारा पंथी नृत्य प्रदर्शित कर बचेलीवासियों को मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किंरदुल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के हिरकने ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, पालिका अध्यक्ष पूजा साव, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, रहे। सतनाम भवन परिसर में आरती वंदना, ध्वजारोहण एवं बाबा गुरु घासीदास जी की गौरवगाथा पर आधारित मंचीय कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है।
बचेली नगर में यह पर्व के उत्साह का 40वां वर्ष रहा। इसके अलावा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मंगलवार को सतनाम संदेश देते हुए गुरू शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोगंस, सचिव जागेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष एलएन भारद्वाज समेत अन्य सदस्यों को योगदान रहा। सहायक आयुक्त विकास दंतेवाड़ा एसके मेश्राम, दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर संजय रात्रे, उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार, तिरूपत रेड्डी, बचेली पार्षद मनोज साहा, किरण जायसवाल एवं समाज के सदस्यो के अलावा अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही।