दन्तेवाड़ा

जेसीसीजे का 14 सूत्रीय मांगों पर धरना-प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन
20-Dec-2024 2:15 PM
जेसीसीजे का 14 सूत्रीय मांगों पर धरना-प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली,  20 दिसंबर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)बचेली द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुुंचकर अनुविभागीय अधिकारी कमल किशोर को ज्ञापन सौंपा गया।

दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रैमोन मडक़ामी ने बताया कि एनएमडीसी क्षेत्र को लेकर एवं जिला स्तर पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें एनएमडीसी किरंदुल में मलबा बाढ़ से प्रभावितों को मुआवजा देने, लेबर सप्लाई के मजदूरों व ठेकदारों के मजदूरों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाये। परियोजना में ठेकेदरों के मजदूरों को भी न्यूनतम बोनस राशि देने व छग श्रम विभाग से मिलने वाली राज्य शासन की योजना का लाभ दिया जाये। निकटवर्ती ग्राम क्षेत्र के ग्रामीणों को लौह परियोजना लेबर सप्लाई से निकाला गया है, उसे पुन: बहाल किया जाये। नगर पालिका कर्मचारियों का नियमितकरण समान कार्य समान वेतन दिया जाये। पालिका क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को कब्जा आधारित जगह का पट्टा बनाकर दिया जाये समेत अन्य मांगें शामिल थी।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव व किरंदुल थाना प्रभारी पीके साहू दलबल के साथ मौजूद रहे। 

 


अन्य पोस्ट