दन्तेवाड़ा

नक्सल लीडर को बचाने बच्चों को बनाया ढाल!
19-Dec-2024 12:12 PM
नक्सल लीडर को बचाने बच्चों को बनाया ढाल!

मुठभेड़ में मारे गए थे 7 नक्सली
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर। दंतेवाड़ा और बारसूर के सीमाई इलाके में विगत सप्ताह पुलिस - नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान शीर्ष नक्सली लीडर सहित 7 नक्सली लीडर मारे गए थे।

इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों का अमानवीय चेहरा सामने आया। शीर्ष नक्सली लीडर कार्तिक उर्फ रामचंद्र उर्फ दसरू भी उक्त मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ था। जिसे नक्सली अंगरक्षकों द्वारा किसी प्रकार से घटनास्थल से दूर ले जाया जा रहा था।

सूचना के मुताबिक कार्तिक को बचाने में नक्सलियों द्वारा नाबालिग बच्चों का उपयोग किया गया था। चार नाबालिग बच्चों को सुरक्षा कवच के रूप में सामने रखा गया। नक्सलियों की गोलीबारी से चार नाबालिग बच्चे जख्मी हो गए थे। पुलिस द्वारा जख्मी बच्चों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संख्या बढ़ाने की संभावना
सूचना के मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मृतक नक्सलियों की संख्या में इजाफा होने की प्रबल संभावना है। कुछ घायल नक्सलियों को घटनास्थल से दूर ले जाया गया। जहां घने जंगलों में ग्रामीणों की सहायता से जख्मी नक्सलियों का उपचार जारी है। 

घायलों की बढ़ेगी संख्या - एसपी
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के मुताबिक मुठभेड़ में जख्मी हुए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों द्वारा ही उक्त संख्या की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस द्वारा तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को सफलता मिलने की संभावना है।


अन्य पोस्ट