दन्तेवाड़ा

बॉलीवुड के सिंगर अंकित तिवारी के गाने से झूमेगा किरंदुल
10-Dec-2024 10:20 PM
बॉलीवुड के सिंगर अंकित तिवारी के गाने से झूमेगा किरंदुल

गायिका इशिता विश्वकर्मा, काव्य डागा, ताबिश अली भी बिखेरेंगे अपनी आवाज़ का जादू

बचेली/किरंदुल, 10 दिसंबर। बॉलीवुड के जाने माने सितारे व आशिकी 2, एक विलन जैसे फिल्मों के सिंगर अंकित तिवारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लौह नगरी किरंदुल में 12 दिसंबर को अपनी प्रस्तुति देंगे। भारत समेत दुनियाभर में अपने शानदार आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस से किरंदुल नगर झूमने वाला है। दरअसल, लौह अयस्क अग्रणी कंपनी एनएमडीसी अपनी स्थापना का 67वां वर्ष मना रही। इसी उपलक्ष्य में किरंदुल के फुटबॉल मैदान में सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंकित तिवारी के अलावा इण्डियाज़ गॉट टैलेंट की विजेता व मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा, काव्य डागा, ताबिश अली भी लोगों को अपनी आवाज़ का जादू दिखाएंगे।  जिसके लिए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट