दन्तेवाड़ा
कुआकोण्डा के मजदूर तमिलनाडु में बंधक, टीम रवाना
15-Nov-2024 10:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 नवंबर। कुआकोण्डा के मजदूर तमिलनाडु में बंधक होने की जानकारी मिलने पर अफसरों की टीम उन्हें छुड़ाने रवाना हो गई है।।
शैलू कुंजाम छोटे हड़मा मुण्डा, तहसील-कुआकोंडा, के द्वारा आवेदन पेश कर नाम्मकक्ल तमिलनाडु में नाबालिग समेत 2 युवतियों को बंधक बनाये जाने संबंधी शिकायत मिली है। उक्त बंधक श्रमिकों को रिहा कराने हेतु समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में मनीष कुमार नेताम, श्रम पदाधिकारी, दंतेवाड़ा, बादू राम धनकर नायब तहसीलदार, दंतेवाड़ा, पारस दरों, श्रम निरीक्षक, दंतेवाड़ा, भीमा राम पिता लखमू, बंधक श्रमिक के भाई सहित गठित समिति को तत्काल बंधक किये गये स्थल रवाना किया गया है। इस दिशा में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे