दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 नवंबर। बस्तर ओलिम्पिक अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है। इसके फलस्वरुप बेहतर खिलाडिय़ों का का भविष्य उज्जवल होगा।
दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत नकुलनार के रेस्ट हाउस स्टेडियम में विगत दिनों जूनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने जौहर दिखाएं। इस वर्ग में 1 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया था। खिलाडिय़ों ने 11 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। इनमें फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, कराटे, रस्सा - कशी, और एथलेटिक्स के खेल शामिल थे।
जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को शामिल किया गया था। उक्त वर्ग के खिलाडिय़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। जूनियर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
फुटबॉल में विजेता बना किरंदुल
इस आयोजन में सोमवार से सीनियर वर्ग के मुकाबला आरंभ हुए। 12 और 13 नवंबर को मुकाबला जारी रहेंगे। सोमवार को फुटबॉल के मुकाबले रोमांच का केंद्र बिंदु थे। किरंदुल की फुटबॉल टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और विकासखंड स्तर में सिरमौर होने का गौरव हासिल किया। सोमवार को ही कराटे के मुकाबले खेले गए। सीनियर वर्ग में 2 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया।