दन्तेवाड़ा

सागौन की अवैध कटाई
10-Nov-2024 9:33 PM
सागौन की अवैध कटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 नवंबर। दंतेवाड़ा वन मंडल अंतर्गत बचेली वन क्षेत्र के ग्राम हितावर में सागौन की अवैध कटाई की जा रही है।

इस मुद्दे पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा को जानकारी दी गई। श्री मांडवा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि संबंधित स्थान वन विभाग के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। विभाग द्वारा इस संबंध में जांच की गई थी। वन विभाग अवैध कटाई रोकने पूर्णतया प्रतिबद्ध है।

जांच की जाएगी - एसडीएम

इस गंभीर मुद्दे पर अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली कमल किशोर को जानकारी दी गई। कमल किशोर ने छत्तीसगढ़ को बताया कि बचेली परिक्षेत्र में सागौन के अवैध कटाई की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट