दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 नवंबर। रविवार को नगर के पुराना मार्केट शिव मंदिर के समीप पुलिया पर लौह अयस्क से भरा दस चक्का वाहन खराब होने जाने के कारण यातायात बाधित हुआ।
10 नवंबर को नगर के मुख्य मार्ग पुलिया के पास ट्रक खराब हो गया, जिससे मार्ग संकरा हो गया और पुलिया में गड्डे भी हंै। ऐसे ही पुलिया की स्थिति जर्जर है, जर्जर रास्ते से आवागमन करना लोगों के लिए मुसीबत है, उस पर से वाहन का खराब हो जाना लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया।
समाचार लिखे जाने तक वाहन पुलिया पर ही खड़ा था। मार्ग सकरा होने के कारण दूसरे वाहन काफी मशक्कत से निकल रही और काफी देर लग रहा, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। दंतेवाड़ा से किरंदुल की सडक़ का हाल बुरा है। प्रशासन व विभाग ने कहा था कि बरसात खत्म होते ही पूरी टीम लगाकर तेजी से कार्य किया जाएगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है।
शिकायत कर थक चुकी जनता भी इस खराब सडक़ पर चलने की आदी हो चुकी है, अपना नुकसान करते हुए ंआवागमन करने में मजबूर है।
कुछ दिन पूर्व में ही इस शिव मंदिर पुलिया का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन काफी धीमी गति से यह कार्य चल रहा है।