दन्तेवाड़ा

उगते सूर्य को अघ्र्य, परिवार की खुशहाली की कामना
08-Nov-2024 10:30 PM
उगते सूर्य को अघ्र्य, परिवार की खुशहाली की कामना

चार दिनों तक भक्ति में डूब रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 नवंबर। लोक आस्था और सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार की सुबह उदयमान सूर्य के अघ्र्य के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया।

सुबह-सुबह सीडब्ल्यूएस साम्पलेक्स नाला घाट  में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ।

 छठ को लेकर पूरा नगर भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह-सुबह घाट में पहुंचे थे। इस बीच आतिशबाजी भी की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट