दन्तेवाड़ा

सीईओ ने किया कुआकोंडा का दौरा
07-Nov-2024 3:39 PM
सीईओ ने किया कुआकोंडा का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत कुआकोंडा अंतर्गत विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया।

श्री नाहटा ने ग्राम पंचायत हितावर में गुरुकुल आवासीय विद्यालय में निर्माणाधीन डोम शेड शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मैलावाडा़ में डबरी निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में गोंगपाल ग्राम पंचायत के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। इसी कड़ी में बस्तर ओलंपिक हेतु नकुलनार के रेस्ट हाउस स्टेडियम का जायजा लिया और शीघ्र तैयारी पूर्ण करने निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट