दन्तेवाड़ा

फाइनल मुकाबला में विजेताओं को ईनामी राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 27 अक्टूबर। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लौह नगरी किंरदुल में ‘‘पहल’’ संस्था के द्वारा स्थानियों में नृत्य व गायन की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उदेश्य से 25 अक्टूबर को बैला टैलेंट हंट प्रतियेागिता का आयोजन किया गया।
एनएमडीसी किंरदुल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को किरंदुल के फुटबॉल मैदान में फाइनल प्रतियेागिता हुई। डांस एवं सिंगिग वर्ग में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सिंगिंग में दो गु्रप थे सीनिया व जुनियर। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान चारू शिंदे, द्वितीय गौरी शुक्ला, तृतीय किरण कुमार को प्राप्त हुआ। वही जूनिवयर वर्ग में श्रद्धा कर्माकार, अदिती व वैष्णवी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डंास में एचबी गु्रप विेजेता बनी।
दूसरा स्थान पर अरूणया डांस गु्रप साथ ही तीसरे स्थान पर दो ग्रुप रहे नृत्य धारा एवं रिथमिक डांस गु्रप को मिला। डांस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार की ईनामी राशि दी गई। सिंगिग में 15, 10 व 5 हजार रूपये के राशि के साथ पुरस्कृत किया गया।
पहल संस्था के अध्यक्ष जमील खान एवं सचिव के साजी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को मंच करने के उदेश्य से पहली बार हमारी संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जो कि सफलतापूर्वक संपन्न भी हुआ। फाइनल मुकाबले से पहले ऑडिशन करने के बाद चयनित किया गया था। इस कार्यक्रम को देखने दर्शको में भी अच्छा उत्साह देखा गया। इस दौरान कार्मिक महाप्रबंधक बीके माधव, आर्सेलरमित्तल महाप्रबंधक राघवेलु, श्रमिक संगठन से देवरायलु, एके सिंह, राजेश संधु, विनोद कश्यप एवं अन्य लोगो की मौजूदगी रही